Politics post authorUser 1 02 February 2025

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अचानक रो पड़े सांसद,जाने क्या है इसके पीछे की बड़ी वजह



post

पब्लिक स्वर/ अयोध्या अंतर्गत सहनवा गांव के बाहर शनिवार सुबह एक दलित युवती का शव नाले में नग्न अवस्था में मिला था वही उसके दोनों हाथ पीछे बंधे मिले और कपड़े नाले से थोड़ा दूर पड़े मिले थे, साथ ही बताया गया कि युवती दो दिन से लापता थी इधर परिजनों और स्थानीय लोगों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई है। वही उक्त मामले को लेकर सांसद अवधेश प्रसाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे तभी वो अचानक रो पड़े जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, बतादे कि सांसद रोते हुए इस्तीफे की बात कह रहे हैं। साथ ही वे इस दौरान भगवान राम और माता सीता को पुकारते दिख रहे हैं वो कह रहे हैं कि हमें दिल्ली जाने दो मोदी के सामने हम बात रखेंगे, न्याय ना मिला तो लोकसभा से हम इस्तीफा दे देंगे हम बेटी की इज्जत बचाने में नाकामयाब हो रहे हैं। हमारे बारे में इतिहास सैकड़ों साल बाद क्या कहेगा कैसे बिटिया के साथ ये हो गया हे मर्यादा पुरुषोत्तम राम कहां हो, सीता मइया कहां हो।


वही दूसरी तरफ सांसद ने कहा कि अफसोस है कि तीन दिन से बिटिया गायब थी जानकारी दी गई पर कोई अफसर नहीं गया, ये सबसे बड़ी दर्दनाक घटना है। उन्होंने मीडिया से कहा कि ‘हम प्रार्थना करते हैं कि उस घर में जाओ जहां पर एक मां ने उस बेटी को 9 महीने तक अपने पेट में रखा था’।


You might also like!