धमतरी post authorUser 1 02 February 2025

CG NEWS: इंडोर स्टेडियम परिसर में चाकू लहराने वाला बदमाश हुआ गिरफ्तार, देखें पूरी रिपोर्ट



post

पब्लिक स्वर,धमतरी/ धमतरी जिले के इंडोर स्टेडियम परिसर में चाकू के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया गया है इधर पुलिस सूत्रों कि माने तो कोतवाली पुलिस पेट्रोलिंग पर रवाना हुआ था इस दौरान सिहावा चौक के पास मुखबिर से उन्हें जानकारी मिली की एक व्यक्ति जो नीले रंग का शर्ट एवं काले रंग का जींस पेंट पहना है। जो आमातालाब इंडोर स्टेडियम परिसर के अंदर में अपने हाथ में एक धारदार बटंची चाकू को लहराते हुये आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा की सुचना पर तत्काल कोतवाली पुलिस टीम मुखबिर के बताये आमातालाब इंडोर स्टेडियम परिसर के अंदर पहुंचकर देखे तो एक द्वारा धारदार हथियार बटंची चाकू को अपने हाथ लेकर आम जगह पर लहरा रहा था जिसे देखकर आने जाने वाले लोगो में भय व्याप्त था।

उक्त व्यक्ति को गवाहों के समक्ष घेराबंदी कर पकड़ा गया जिससे नाम पता पुछने पर उसने अपना नाम उमेश साहू पिता राम जी साहू उम्र 27 वर्ष साकिन लाल बगीचा गौरा चौरा के पास धमतरी का रहने वाला बताया।आरोपी के कृत्य अपराध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के पर्याप्त साक्ष्य सबुत पाये जाने से गवाहों के समक्ष विधिवत गिरफतार कर आरोपी से धारदार बटंची चाकू जप्त कर उनके विरुद्ध थाना कोतवाली में अप.क्र.31/25 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर,आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।


Cgpolicepublicswar

You might also like!