CG NEWS: फर्जी ACB अधिकारी बनकर कार में घूम रहा था शख्स,जाने क्या हुआ आगे



post

पब्लिक स्वर,दुर्ग/ दुर्ग जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो के नाम पर लोगों और ट्रैफिक पुलिस को मूर्ख बनाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जानकारी है कि यह आरोपी फर्जी आईडी कार्ड लेकर घूम रहा था वही जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से फर्जी आईडी कार्ड जब्त कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है।


सूत्रों के अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात कि माने तो सोमवार को यातायात पुलिस का नेहरू नगर में चेकिंग प्वाइंट लगा था, इस दौरान ट्रैफिक पुलिस के जवान और अधिकारी वाहनों को चेकिंग कर रहे थे तभी एक फिगो कार क्रमांक CG 05 AB 7335 को रोकने का प्रयास किया तो चालक आगे बढ़ने लगा। जब आगे पुलिस कर्मियों ने उसे घेरा तो उसने कार को रोका और खुद को एसीबी का अधिकारी बताते हुए पुलिसवालों को धमकाने लगा इसके साथ ही पुलिस कर्मियों को फर्जी आईडी कार्ड भी दिखाया। जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने आईडी कार्ड की फोटो एएसपी ट्रैफिक को भेजी इस दौरान जांच में पाया गया कि वो आईडी कार्ड फर्जी है पूछताछ में वाहन चालक ने अपना नाम सन्नी जैन निवासी शांति नगर सुपेला निवासी बताया, इसके बाद पुलिस ने आरोपी को पुलिस को गुमराह करने के अपराध की श्रेणी होने पर उसके वाहन को जब्त किया और उसे जेल भेजा।


Cgpolicepublicswar

You might also like!


RAIPUR WEATHER