अभनपुर post authorUser 1 12 January 2025

अभनपुर में नहीं थम रहा रिश्वत का सिलसिला:अधिवक्ता ने खोरपा उप तहसील में पदस्थ लिपिक पर 5 बोतल महंगी शराब मांगने का लगाया गंभीर आरोप,ऑडियो वायरल



post

पब्लिक स्वर,अभनपुर/ रायपुर जिले के अभनपुर तहसील अंतर्गत खोरपा उप तहसील में लिपिक द्वारा 5 बोतल महंगी शराब की मांग और फिर मांग पूरी न होने पर प्रकरण खारिज करने का मामला सामने आया है वही बताया जा रहा है कि उक्त घटना का ऑडियो वायरल हो रहा है, सूत्रों कि माने तो खोरपा उप तहसील के लिपिक ऋतुराज सिंह ने अधिवक्ता नागेन्द्र सिन्हा से भू राजस्व संहिता के प्रकरण के लिए 5 बोतल महंगी शराब की मांग किया साथ ही मांग पूरी न होने पर प्रकरण नियम विरुद्ध खारिज कर दिया गया। बतादे कि राजस्व विभाग का मुख्य कार्य नागरिकों और किसानों के मामलों का निराकरण करना है, पर अधिकारी कर्मचारियों की इस प्रवृत्ति से न केवल विभाग की छवि खराब होती बल्कि आम जनता का विश्वास भी सरकारी कर्मचारियों के प्रति कम हो जाता हैं। अब देखने वाली बात होगी कि उक्त घटना का ऑडियो वायरल होने के बाद विभाग के अधिकारी उसपर क्या करवाई करते है?


अधिकारियों की खुलेआम वसूली,कार्यवाही शून्य


गौरतलब है कि यह वही लिपिक ऋतुराज है जिस पर कोलर के ललित साहू ने कोलर स्थित अपनी भूमि में गलत तरह से बिठाए गए नक्शे को सुधार के लिए 50 हज़ार रुपयों की मांग की थी जिसे पब्लिक स्वर ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था।सूत्रों के अनुसार खुद तहसीलदार राममूर्ति दीवान के चलते खोरपा उप तहसील में रिश्वत का काला खेल फल फूल रहा है।


Cgpolicepublicswar

You might also like!