CG NEWS: निर्माणाधीन मकान में बिना सुरक्षा उपकरणों के काम कर रहा था मजदूर,तीसरी मंजिल से...जाने क्या हुआ आगे



post

पब्लिक स्वर,कोरबा/ कोरबा जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत निर्माणाधीन मकान में बिना सुरक्षा उपकरणों के काम कर रहा एक मजदूर तीसरी मंजिल से सीधे नीचे जा गिरा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, इधर उक्त घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पाली पुलिस जांच में जुट गई है।

सूत्रों कि माने तो पाली थाना के पास निर्माणाधीन तीन मंजिला मकान के ऊपरी हिस्से में ग्राम सैला निवासी 40 वर्षीय पंचराम रोहिदास, माखनपुर निवासी 56 वर्षीय आत्मा राम और मंगल सिंह प्लास्टर लगाने का काम कर रहे थे। तभी पंचराम रोहिदास का पैर फिसल गया जिससे वह सिर के बल जमीन पर गिर गया जिसके चलते मिस्त्री की मौके पर ही मौत हो गई, इधर उक्त घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंची पाली पुलिस पंचनामा तैयार करने के साथ आगे की कार्रवाई कर रही है।


Cgpolicepublicswar

You might also like!