CG NEWS: पति ने पत्नी की इस बात को लेकर लगाई फांसी,खेत में पेड़ पर फांसी के फंदे से लटकती मिली युवक की लाश



post

पब्लिक स्वर,कोरबा/ कोरबा जिले के मानिकपुर उरांव बस्ती में रहने वाले एक 28 वर्षीय युवक ने नकटीखार गांव में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, इधर उक्त हादसे कि जानकारी मिलने पर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची, इस दौरान उन्होंने बताया कि खेत में पेड़ पर फांसी के फंदे से लाश लटकी हुई बरामद की गई इस दौरान पुलिस ने शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए जिला मेडिकल कॉलेज भेजा। फिलहाल मृतक का नाम मानसिंह उरांव बताया जा रहा है जो की मानिकपुर बस्ती उरांव मोहल्ले का रहने वाला था वही मृतक की पत्नी कुसमती उरांव ने बताया कि पिछले दो दिनों से मानिकपुर से नकटीखार में अपने रिश्तेदार के यहां खेत में काम करने जा थी और शुक्रवार की सुबह वो काम करने गई हुई थी इस दौरान उसका पति उस जगह पर पहुंचा और घर जाने के लिए जिद करने लगा। इधर काम की वजह से पत्नी ने बाद में आने की बात कही पर उक्त बात से नाराज होकर उसका पति वहां से चल गया और घर नहीं पहुंचा, जिसके थोड़ी देर बाद उसे सूचना मिली कि खेत में उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।


CgPolice Publicswar

You might also like!