पब्लिक स्वर,कोंडागांव/ कोंडागांव जिले में एक ख़ौफ़नाक मंजर होने की जानकारी सामने आ रही है जहा बताया जा रहा है कि यवती के प्राइवेट पार्ट में एसीड नुमा केमिकल डालकर उसे डेढ़ साल तक बंधक बनाए रखा गया था। सूत्रों कि माने तो पूरा मामला कोंडागांव जिले के माकड़ी ब्लॉक का बताया जा रहा है जहाँ एक मुस्लिम युवक फिरोज जो महाराष्ट्र के मुम्बई का रहने वाला है उसने पहले कॉल कर के दोस्ती करा फिर अपना फिर अपनी हवस का शिकार बनाते हुए युवती की बेटी के गले में कांच का बोलत रखकर मुंबई ले गया। जहां युवती से रोज दुष्कर्म कर उसे कमरे में बंद कर देता था जिसके डेढ़ साल बाद जैसे ही युवती के हाथ मोबाइल लगा तो उसने आरोपी के मालिक से बात कर पूरी घटना की जानकारी दी जिसके बाद कोंडागांव पहुंच कर पूरी आप बीती अपने परिवार को बताया जिसके बाद परिवार ने तुरंत माकड़ी पुलिस में जुर्म दर्ज कराया। इधर उक्त मामले की सामने आने के बाद पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए आरोपी युवक को यूपी के कानपुर से गिरफ्तार किया है, सूत्रों की माने तो कल रात पुलिस आरोपी को कोंडागांव ले आई और आज प्रेस वार्ता कर मीडिया के सामने इसे रखेगी।
आप को बतादे की लगातार पुलिस ऐसे युवक जो सिर्फ अपना हवस बूझाने के लिए भोलीभाली लड़कियों को बहला फुसलाकर फंसा कर अपना हवस का शिकार बना रहे है उन पर नजर रखी हुए है, दो दिन पूर्व में कोंडागांव कोतवाली पुलिस द्वारा बाहरी व्यक्तियों की चेकिंग की गई जिसके पास कोई दस्तावेज प्राप्त नही हुए उन 23 व्यक्तियों को जेल का रास्ता दिखाया है।