अन्य post authorDig yadav 12 November 2024

घर के सामने खून से लथपथ मिला युवक का शव,कुछ साल पहले मुस्लिम युवती से की थी शादी



post

पब्लिक स्वर/ उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार को एक युवक की हत्या कर उसके शव को घर के सामने ही फेंक दिया गया वही बताया जा रहा है कि युवक ने कुछ साल पहले एक मुस्लिम युवती से शादी की थी वही विरोध के बाद अपना घर छोड़कर कांशीराम कालोनी में परिवार के साथ रहता था। सूत्रों कि माने तो बांदा नगर के क्योटरा मोहल्ला निवासी अजय कुमार निगम 36 पिछले कई वर्षो से हरदौली क्षेत्र में स्थित कांशीराम कालोनी में अपने परिवार के साथ रह रहा था,आज उसका शव उसके घर के दरवाजे के सामने पड़ा मिला। इधर पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उठाकर अस्पताल ले आई साथ ही बताया गया कि युवक के सिर पर गंभीर चोटों के निशान थे, फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई और नगर कोतवाली पुलिस को घटना की सभी बिंदुओं पर जांच कर आवश्यक विधिक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। अजय निगम ने अंतर जातीय विवाह लगभग सात वर्ष पूर्व मुस्लिम युवती से किया था इधर युवक की सास रजिया ने बताया कि तब से वह अपना क्योटरा मोहल्ला का मकान परिवार छोड़कर काशीराम कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रह रहा था उसके दो बेटियां और एक बेटा है। वही युवक की पत्नी और सास दोनों ने बताया कि घटना कल रात 12 बजे से तीन बजे के बीच उस समय हुई होगी, जब पत्नी और बच्चे घर के अंदर वाले कमरे में सोए थे और अजय बाहर के कमरे में सोया था। उन्होंने आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि किसी ने रात्रि में दरवाजा खटखटाकर उनको जगाया तभी वह दरवाजे से बाहर निकले होंगे और उनके सिर पर घातक प्रहार कर उनकी हत्या कर दी गई उन्होंने बताया कि उनका या उनके परिवार से किसी का भी कोई विवाद नहीं था जिसके चलते हत्या करने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हुआ है।


You might also like!


RAIPUR WEATHER