CG NEWS: घर में सो रही महिला की खून से सनी मिली लाश,मामले की जांच में जुटी पुलिस



post

पब्लिक स्वर,कोरबा/ कोरबा जिले के पसान थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लैंगी में एक विधवा महिला की खून से सनी हुई लाश मिलने का मामला सामने आया है बताया जा रहा है कि मृतका कंचन बाई (45) पिछले 1 महीने से मकान निर्माण का काम कर रही थी इस दौरान उक्त मकान में शव मिला है। इधर सूत्रों के अनुसार ग्रामीणों कि माने तो महिला अपने बड़े भाई के साले के साथ यहां आई थी वही उक्त घटना के बाद वह गायब है साथ ही बताया गया कि मृतक के चेहरे में चोट के निशान भी मिले है जिससे पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है। जानकारी है कि ग्राम लैंगी निवासी धिरन धनुहार (60) के यहां मकान बन रहा है जहां कई मजदूर पिछले 1 महीने से घर बनाने में जुटे थे, जिस दिन महिला की लाश मिली उस दिन काम पर कोई नहीं आया था। घटना वाले दिन मकान मालिक धिरन अपने परिवार के साथ रविवार को कहीं चला गया था और कंचन बाई अकेली घर में सो रही थी वही सोमवार सुबह ग्रामीणों ने धिरन के घर में कंचन बाई की खून से लतपथ लाश देखी।


Cgpolicepublicswar

You might also like!