राज्य post authorDig yadav 09 November 2024

धमतरी ब्रेकिंग:महिमा सागर वार्ड धमतरी मे कचरे की ढेर में मिला नवजात शिशु का शव



post

रिपोर्ट - राजेश रात्रे


पब्लिक स्वर धमतरी -धमतरी मे महिमा सागर वार्ड धमतरी में कचरे की ढेर मे नवजात शिशु का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई है। बच्ची का शव पॉलीथिन मे भर कर कचरे की ढेर मे फेंका गया है।मिली जानकारी के मुताबिक आज दोपहर के समय कचरे के ढेर में लहू से लतपत नवजात शिशु का शव मिला है।प्रथम दृष्टया आकलन लगाया जा रहा है कि यह घटना अवैध संबंध के कारण होगा या फिर लड़की के जन्म लेने से उन्हे अस्वीकार करने की आशंका जताई जा रही है।

उक्त घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दिया गया है।जिसपर पुलिस जांच कर रही है। 


Other

You might also like!


RAIPUR WEATHER