अन्य post authorUser 1 18 March 2025

बगीचे के अंदर पेड़ पर लटकी मिली महिला और बच्ची की लाश,जाने क्या है पूरा मामला



post

पब्लिक स्वर/ बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक लीची के बगीचे में मंगलवार को पुलिस ने एक महिला और बच्ची का शव बरामद किया है बताया जा रहा है कि दोनों शव एक ही पेड़ से लटके थे, पुलिस सूत्रों कि माने तो ग्रामीणों से मामले की जानकारी मिलने के बाद सकरा थाने के पिलखी गांव में बगीचे के अंदर लीची के पेड़ पर एक ही साड़ी के फंदे में एक महिला और बच्ची का शव बरामद किया गया है। फिलहाल मृतकों की शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है जिसके चलते आशंका जताई जा रही है कि मृतक मां और बेटी हो सकती हैं, महिला के शरीर पर पेटीकोट और ब्लाउज है वही पेटीकोट मिट्टी से सना हुआ है।इसके साथ ही आशंका जताई जा रही है कि महिला और बच्ची की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया होगा हालांकि, दूसरी ओर कुछ लोग आत्महत्या की संभावना जता रहे हैं। बताया जा रहा है कि महिला की साड़ी उतारकर उसका फंदा बनाया गया है जिसके एक छोर में मां और दूसरी छोर से बेटी का शव लटका मिला है इधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और आसपास के इलाकों में तस्वीर भेजकर उनकी पहचान कराने की कोशिश में जुट गई है।


PUBLICSWARNEWS

You might also like!