कांकेर में भालू का आतंक: बाप बेटे की ली जान,शव लेने पहुंचे डिप्टी रेंजर पर किया घातक हमला



post

पब्लिक स्वर,कांकेर।छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से बड़ी खबर आ रही है जहां भालू ने लकड़ी लेने जंगल पहुंचे पिता और बेटे की जान ले ली। वहीं दो और लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।यहां तक कि जब वन विभाग की टीम मृतकों का शव लेने पहुंची, तब भालू ने उन पर भी घातक हमला कर दिया। इस दूसरे हमले में डिप्टी रेंजर नारायण यादव गंभीर रूप से घायल हो गए।


मिली जानकारी के मुताबिक भानुप्रतापपुर क्षेत्र के डोंगरकट्टा गांव में तीन ग्रामीण लकड़ी लेने जंगल गए थे तभी अचानक भालू ने उन पर हमला कर दिया। भालू लगातार आक्रामक बना हुआ था। इसके चलते दोनों बाप बेटों को बचने का समय नहीं मिल पाया।


PUBLICSWARNEWS CGNEWS KANKERNEWS

You might also like!