Politics post authorDig yadav 23 November 2024

CG NEWS: रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव में सुनील सोनी को मिली जीत,जश्न में डूबे दिखाई दिए भाजपाई



post

पब्लिक स्वर,रायपुर/ रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी को जीत मिली है साथ ही जानकारी है कि सुनील सोनी एकात्म परिसर स्थित भाजपा कार्यालय पहुंच चुके हैं। वहीं स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ढोल बजाते नजर आए और सभी भाजपा नेता-कार्यकर्ता जीत की खुशी में नाचते-झूमते नजर आ रहे हैं। दक्षिण विधानसभा उप चुनाव की मतगणना में जो बड़ी बात आई कि जिन स्थानों पर कांग्रेस को बढ़ की उम्मीद थी, वहां भी कांग्रेस भाजपा से पिछड़ गई है। महापौर एजाज ढेबर के अलावा नगर सभापति प्रमोद दुबे के वार्ड में भी बीजेपी आगे रही बतादे कि बीजेपी में जहां जश्न का माहौल है वहीं कांग्रेस भवन में सन्नाटा दिखाई दिया।


You might also like!