पब्लिक स्वर रायपुर -27 सितंबर को सर्किट हाऊस रायपुर मे सतनाम धर्म महासभा का प्रदेश स्तरीय बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष राजागुरु धर्मगुरु बालदास साहेब के नेतृत्व में रखा गया है।उक्त बैठक 27 सितम्बर दिन शुक्रवार को 12:30 से प्रारंभ होगी।जिसमे सतनाम धर्म महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजागुरु धर्मगुरु बालदास साहेब,सतधारी गुरु सोमेश बाबा,आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब शामिल होंगे।उक्त बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी की जवाबदेही तय कर समाज की सृजनात्मक गतिविधियों के संबंध में वृहत चर्चा किए जाना है।जिस हेतु प्रदेश कार्यकारिणी के समस्त सदस्य एवं सभी जिले के जिलाध्यक्षों की उपस्थिति की अपील सतनाम धर्म महासभा के द्वारा किया गया है।