Politics post authorUser 1 26 December 2024

दिल्ली दौरे पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज,जल्द हो सकती है छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बदलाव, देखें पूरी रिपोर्ट



post

पब्लिक स्वर,रायपुर/ प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस अपने संगठन में परिवर्तन कर सकती है साथ ही बतादे कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज दिल्ली दौरे पर हैं वही उनके दिल्ली दौरे के दौरान प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट समेत पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की संभावना है। साथ ही आशंका जताई जा रही हैं कि कांग्रेस निकाय चुनाव से पहले राज्य के एक दर्जन जिला अध्यक्षों को बदल सकती है साथ ही संगठन में खाली पदों पर भी नियुक्तियां हो सकती हैं। कांग्रेस संगठन में रायपुर, बिलासपुर, गरियाबंद, धमतरी समेत कई जिलों के अध्यक्षों को बदलने की चर्चा चल रही है साथ ही निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस संगठन में सुधार करने का प्रयास कर रही है। ज्ञात हो कि पिछले एक साल से राज्य में हुए चुनाव में कांग्रेस को लगातार हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में कांग्रेस अपने जिला अध्यक्षों को बदलने की कवायद कर रही है वही दूसरी तरफ सूत्रों कि माने तो दीपक बैज अपने पिछले दौरे में भी संगठन में नियुक्तियों की सूची लेकर दिल्ली दौरे पर गए थे पर तब प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट से मुलाकात नहीं हो पाई थी। सचिन पायलट से संगठन में फेरबदल की विस्तार से चर्चा के बाद हरी झंडी मिलने की संभावना है साथ ही कांग्रेस के बागी नेताओं की वापसी पर भी चर्चा हो सकती है जानकारी है कि बेलगांव में कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के बाद सूची जारी किए जाने की संभावना है।


You might also like!


RAIPUR WEATHER