पब्लिक स्वर,कोरबा/ कोरबा जिले के एसपी धर्मेंद्र सिंह ने 12 जनवरी की रात नक्सल क्षेत्र के थाना भोरमदेव का औचक निरीक्षण किया वही बताया जा रहा है कि निरीक्षण के समय संतरी ड्यूटी में तैनात आरक्षक साहेब लाल नेताम ड्यूटी से अनुपस्थित था। इधर उक्त कृत्य को पुलिस विभाग की जिम्मेदारियों के प्रति गंभीर लापरवाही मानते हुए एसपी ने कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।
CG NEWS: एसपी ने आरक्षक को तत्काल प्रभाव से किया सस्पेंड,जाने क्या है इसके पीछे की वजह



User 1










