अन्य post authorUser 1 02 February 2025

रैंप पर वॉक के दौरान रोने लगीं सोनम कपूर,जाने क्या हैं पूरा मामला



post

पब्लिक स्वर/ बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर को हाल ही में गुरुग्राम के ब्लेंडर्स प्राइड एक्स एफडीसीआई फैशन टूर 2025 में रैंप पर वॉक करते देखा गया है, वही रैंप पर चलते हुए सोनम कपूर अचानक भावुक हो गईं और रोने लगी जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, सूत्रों कि माने तो ब्लेंडर्स प्राइड एक्स एफडीसीआई फैशन टूर 2025 इवेंट में सोनम कपूर ने दिवंगत फैशन डिजाइनर रोहित बल ‘गुड्डा’ के लिए वॉक किया था। सोनम कपूर ने रोहित बल को श्रद्धांजलि दी जिनका पिछले साल नवंबर में 63 साल की उम्र में निधन हो गया था, रैंप पर चलते हुए सोनम ने हाथ जोड़कर ऑडियंस को ग्रीट किया इस दौरान उनकी आंखे भर आई।


ज्ञात हो कि सोनम कपूर ने अपने एक इंटरव्यू में रोहित बल के लिए वॉक करने को लेकर बात किया है जिसमें उन्होंने कहा कि ‘गुड्डा के लिए यहां आकर मैं बहुत खुश हूं, मुझे कई बार उनके कपड़े पहनने का सौभाग्य मिला है और कई बार उन्होंने मेरे लिए कपड़े डिजाइन किए हैं। शायद उनका आखिरी काम करना अद्भुत लग रहा है विरासत का सेलिब्रेशन, क्राफ्टमैनशिप का सेलिब्रेशन, हर चीज का जश्न मनाने की सोच है जो सुंदर है, और मैं भी उसी तरह सोचती हूं, मुझे बिल्कुल ऐसे ही कपड़े पहनना पसंद है। इसके साथ ही सोनम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर रोहित बल के इस आउटफिट में अपनी कुछ फोटोज भी शेयर की हैं


You might also like!