देश post authorPublic Swar Desk 26 March 2024

होली के बाद शेयर मार्केट में गिरावट,मार्केट अपडेट में पूरी जानकारी देखिए



post

पब्लिक स्वर,रायपुर।होली के एक दिन बाद आज शेयर मार्केट में गिरावट दर्ज की गई।दरअसल सेंसेक्स 435 अंकों की गिरावट के साथ 72,591 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी में भी 149 अंकों की गिरावट दर्ज की गई।

आपको बता दें कि पिछले हफ्ते के आखिरी दिन 22 मार्च को सेंसेक्स 190 अंकों की बढ़त के साथ 72,831 पर बंद हुआ था साथ ही निफ्टी में भी 84 अंकों की तेजी के साथ 22,096 के स्तर पर बंद हुआ था।

उल्लेखनीय है कि आज 30 शेयरों में से 19 में गिरावट और 11 में बढ़त दिखी वहीं पावर और बैंकिंग शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है।


You might also like!