पब्लिक स्वर,रायपुर।बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों को लेकर शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज ट्रस्ट रायपुर ने कड़ी निंदा की है। समाज ने इसे न केवल मानवाधिकारों का उल्लंघन, बल्कि सनातन धर्म और संस्कृति पर संगठित हमला करार दिया।समाज के अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने कहा कि जिस तरह से बांग्लादेशी हिंदुओं को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है वह असहनीय है।वहीं मंदिरों को तोड़ा जाना भी गंभीर मामला है। घरों को जलाया जा रहा है और बहन-बेटियों की अस्मिता को निशाना बनाया जा रहा है। यह ना स्थिति अत्यंत चिंताजनक है और इसका ठोस समाधान आवश्यक है। राष्ट्रीय उपाध् ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के बातों का समर्थन किया। महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव आचार्य कृष्ण ने कहा कि भारत सरकार को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर यह मामला उठाना चाहिए और बांग्लादेशी हिंदुओं के अधिकारों और सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।