पब्लिक स्वर/ बिहार में राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री श्याम रजक ने पार्टी के सभी पदों से त्यागपत्र दे दिया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद के नाम लिखे अपने त्यागपत्र में उनपर जमकर कटाक्षपूर्ण उक्ति की। आपको बतादे कि श्याम रजक ने त्यागपत्र में लिखा कि मैं शतरंज का शौकीन नहीं था, इसलिए धोखा खा गया, आप मोहरे चल रहे थे मैं रिश्ते निभा रहा था। उल्लेखनीय है कि श्याम रजक पार्टी के पुराने नेता हैं और एक दौर में लालू प्रसाद के आवास में श्याम रजक और रामकृपाल की जोड़ी राम-श्याम की जोड़ी के नाम से जानी जाती थी, पर पार्टी से लगातार उपेक्षा के बाद उन्होंने कुछ वर्षों पहले राजद का साथ छोड़ दिया था।