CG NEWS: शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गिरोला में हर्षोल्लास साथ बनाया गया सरस्वती पूजन एवं बसंत पंचमी



post

पब्लिक स्वर,कोंडागांव-:-ज्ञान कला संगीत की अधिष्ठात्री मां सरस्वती का पूजन एवं बसंत पंचमी का उत्सव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गिरोला में धूमधाम से बनाया गया।इस पुनीत अवसर पर विद्यालय परिसर में मां सरस्वती के पावन प्रतिमा का स्थापना भी किया गया सभी छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकगणों ने एक कुंडीय गायत्री महायज्ञ में यज्ञ भगवान को लोकमंगल के लिए आहुतियां प्रदान कीं।इस कार्यक्रम को सम्पन्न कराने गायत्री परिवार के युवा प्रतिनिधि जीवन भाई जी का गरिमामयी आगमन हुआ। आपने कहा कि ऋतुराज बसंत जिस प्रकार प्रकृति में उल्लास लाता है इसी प्रकार मां सरस्वती की कृपा से व्यक्ति के अंत:करण में सद्ज्ञान का उल्लास प्रस्फूटित होता है और ज्ञान ही वह महाशक्ति है जो व्यक्ति को भौतिक, अध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक प्रगति के उत्कर्ष पर ले जाता है आपने कहा कि शिक्षित युवा के साथ-साथ संस्कारित युवाओं का यह देश बने सभी सुंदर एवं सशक्त राष्ट्र का निर्माण कर पाएंगे,आपने छात्र-छात्राओं को व्यसन से कोसों दूर रहने की प्रेरणा प्रदान की हम भारतीय जीवन मूल्यों को जीवन में अपनाने का निवेदन किया। इस अवसर पर प्राचार्य महेंद्र सिंह गौतम एवं वरिष्ठ व्याख्याता संजय राठौर जी ने बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए पूर्ण मनोयोग एवं समर्पण से छात्र-छात्राओं को अध्ययन करने की प्रेरणा दी। मां सरस्वती का पूजन अर्चन,भजन,कीर्तन एवं आरती के पश्चात विद्यालय परिवार में प्रसाद इत्यादि का वितरण किया गया मां सरस्वती की दिव्य प्रतिमा का स्थापना से सभी छात्र छात्राएं एवं शिक्षकगण अत्यंत प्रसन्नचित एवं भक्तिरस में आल्हादित नजर आ रहे थे।


PUBLICSWARNEWS

You might also like!