राजिम में नकली कफ सिरप की बिक्री का पर्दाफाश, मेडिकल स्टोर संचालक गिरफ्तार



post

पब्लिक स्वर,राजिम। राजिम में नकली और अमानक कफ सिरप की बिक्री के मामले में खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने कुलेश्वर मेडिकल स्टोर के संचालक सीताराम साहू को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर आरोप है कि वह “बेस्टो कफ ड्राई कफ फार्मूला” नामक नकली दवाई बाजार में बेच रहा था।

मिली जानकारी के अनुसार, जब विभाग की टीम ने दवाई की जांच की तो पाया कि उसकी बोतल पर न तो बैच नंबर, न निर्माण तिथि, और न एक्सपायरी तिथि दर्ज थी। संदेह के आधार पर औषधि निरीक्षकों ने सैंपल लेकर उसे औषधि प्रशिक्षण प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा। जांच रिपोर्ट में यह दवाई अमानक और नकली पाई गई।

इसके बाद विभाग ने बोतल पर अंकित फार्मा कंपनी से संपर्क किया, जहां कंपनी ने साफ तौर पर बताया कि उन्होंने इस नाम से कोई दवाई तैयार नहीं की है। इससे यह स्पष्ट हो गया कि बाजार में बिक रही दवा पूरी तरह नकली है।

खाद्य एवं औषधि विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी सीताराम साहू को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे 15 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे दवाई खरीदते समय कंपनी का नाम, बैच नंबर, निर्माण और एक्सपायरी तिथि अवश्य जांचें और किसी भी संदिग्ध दवा की सूचना तत्काल विभाग या पुलिस को दें।



PUBLICSWARNEWS CGNEW RAJIMNEWS MEDICALSHILNEWS MEDICALSANCHALAKGIRAFTAARNEWS NAKLIKAFSHIRAFNEWS NAKLIMEDICALKAFSIRAFBIKRINEWS

You might also like!


RAIPUR WEATHER