राज्य post authorDig yadav 16 October 2024

CG NEWS:लोहे के पट्टे से वार कर रिटायर्ड शिक्षक की हत्या मामला भठेली का



post

रिपोर्ट - नितेश मानिकपुरी


पब्लिक स्वर भखारा -भखारा नगर अन्तर्गत स्थित वार्ड क्रमांक 11 मे आज सुबह 7 बजे जमीन विवाद में पारिवारिक रिश्तेदार ने अपने ही चाचा जो की एक रिटायर्ड शिक्षक था उसे मौत के घाट उतार दिया।


                     मिली जानकारी के अनुसार मृतक बिहारी लाल ढिढ़ी 74 वर्ष और उसके भतीजे शीत कुमार 41 वर्ष दोनों वार्ड क्रमांक 11 निवासी के बीच रास्ता को लेकर 20 वर्षों से विवाद चल रहा था। बुधवार सुबह इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। जिस पर तैश में आकर आरोपी शीत कुमार ने अपने चाचा के सिर के ऊपर लोहे के पट्टे से वार कर दिया। जिससे बिहारी लाल ने मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची। धमतरी से एफएसएल की टीम भी पहुंच गई है। आरोपी शिवकुमार ने 7:45 बजे थाना में आत्मसमर्पण कर दिया। फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। बहरहाल इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। लोग मामूली सी बात पर अपनों के ही जान लेने पर तुले हुए हैं।


Other

You might also like!


RAIPUR WEATHER