देश post authorDig yadav 06 April 2024

जिला अस्पताल में महिला की मौत के बाद स्‍वजनों ने डॉक्‍टर्स को पीटा



post

पब्लिक स्वर। जिला अस्पताल के टीबी वार्ड में भर्ती एक महिला की शुक्रवार सुबह मौत हो जाने पर स्वजनों ने वहां तोड़फोड़ करने के साथ ही डाक्टर और नर्साें पर हमला कर दिया। वही बताया जा रहा है कि नर्सो ने भाग कर अपनी जान बचाई। इधर महिला के स्वजनों का कहना था कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण कारण महिला की मौत हुई है। इस तरह के घटनाक्रम के बाद दोपहर में अस्पताल प्रबंधक द्वारा कोतवाली पुलिस को कार्रवाई को लेकर आवेदन सौंपा है।


सूत्रों कि माने तो जिला अस्पताल में शुक्रवार सुबह 4:21 पर धरमपुरी की एक महिला को गंभीर अवस्था में टीबी वार्ड में लाया गया था। जहां डाक्टर द्वारा महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे भर्ती किया। जहा करीब आधे घंटे बाद उपचार के दौरान सुबह 5:10 बजे महिला की मौत हो गई। इसके बाद स्वजनाें ने हंगामा करते हुए टीबी वार्ड में जमकर तोड़फोड़ कर डाक्टर और गार्ड से मारपीट शुरु कर दी। इस दौरान टीबी वार्ड में रखा फर्नीचर बुरी तरह से टूट गया। साथ ही बताया जा रहा है कि मरीज के स्वजनों ने नर्सों से भी अभद्रता करते हुए दवाइयों को जमीन पर फेंक दिया। स्वजनों द्वारा की गई मारपीट में डाक्टर रजत दुबे, गार्ड आकाश, वार्डबॉय अनवर खान, आयाबाई को चोट आई है।


You might also like!