धमतरी post authorUser 1 30 October 2025

वित्तीय समावेशन शिविरों में 419 खातों की पुनः केवाईसी संपन्न — आम नागरिकों को वित्तीय साक्षरता की दी गई जानकारी



post

पब्लिक स्वर,धमतरी/ वित्तीय समावेशन योजनाओं के संतृप्ति हेतु चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी अभियान के अंतर्गत आज जिले के परेवाडीह एवं उमरदा ग्राम पंचायतों में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक तथा बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा वित्तीय समावेशन शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में बैंक खातों की पुनः केवाईसी की गई तथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत नए बीमा पंजीयन भी किए गए।

शिविरों का निरीक्षण वित्तीय सेवा विभाग, नई दिल्ली के निदेशक हार्दिक मुकेश सेठ, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, अंचल कार्यालय रायपुर के उप महाप्रबंधक बी. आर. रामकृष्ण नायक, बैंक ऑफ बड़ौदा के उप महाप्रबंधक भरत चावड़ा, राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति रायपुर के सहायक महाप्रबंधक मनोज कुमार तथा छ.ग.रा. ग्रामीण बैंक धमतरी के क्षेत्रीय प्रबंधक हरविंदर सिंह द्वारा किया गया। अधिकारियों ने शिविरों में चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए स्थानीय निवासियों, व्यापार प्रतिनिधियों और बैंक अधिकारियों से चर्चा की।

निदेशक श्री सेठ ने खातों के री-केवाईसी के महत्व पर जोर देते हुए नागरिकों को समय पर यह प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए प्रेरित किया, ताकि उन्हें विभिन्न बैंकिंग सेवाओं का लाभ सुचारू रूप से प्राप्त होता रहे। उन्होंने बैंकों द्वारा वित्तीय समावेशन के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और प्रतिभागियों को वित्तीय साक्षरता, डिजिटल लेनदेन की सुरक्षा तथा भारतीय रिज़र्व बैंक की एकीकृत लोकपाल योजना 2021 से संबंधित जानकारी दी।

शिविरों के दौरान दावा न की गई जमाराशियों, डिजिटल धोखाधड़ी से बचाव के उपायों और सतर्कता संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियाँ भी साझा की गईं। कंडेल, परेवाडीह, उमरदा एवं आसपास के क्षेत्रों के ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा बैंक अधिकारियों ने उनके प्रश्नों का विधिवत समाधान किया।

शिविरों में बैंक ऑफ बड़ौदा, छ.ग.रा. ग्रामीण बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, भारतीय स्टेट बैंक, केनरा बैंक तथा जिला सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधकगण एवं बैंक मित्र उपस्थित रहे, जिन्होंने ग्रामीणों को पुनः केवाईसी प्रक्रिया में सहयोग प्रदान किया।

अग्रणी जिला प्रबंधक से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों शिविरों के माध्यम से कुल 419 खातों की पुनः केवाईसी प्रक्रिया संपन्न की गई।



PUBLICSWARNEWS CGNEWS DHAMTARINEWS PUNAHKYCNEWS

You might also like!


RAIPUR WEATHER