पब्लिक स्वर के संपादक रेवतमल सोनी ने किया ध्वजारोहण..



post

पब्लिक स्वर,रायपुर।26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन पब्लिक स्वर के संपादक रेवतमल सोनी ने ध्वजारोहण किया।सम्पादक श्री सोनी ने स्कूल  में छात्र छात्राओं के साथ ध्वजारोहण किया।आपको बता दें कि कार्यक्रम में उन्हें मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था।जहां उन्होंने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए गणतंत्र दिवस की अहमियत के बारे में बताया व बेहतर शिक्षा को मूलमंत्र बताते हुए बच्चों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।


कार्यक्रम में श्री सोनी के साथ स्कूल के प्रिंसिपल मोहन चौहान,दिलीप सोनी सहित अन्य शिक्षक व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।



PUBLICSWARNEWS CGNEWS

You might also like!


RAIPUR WEATHER