पब्लिक स्वर/ जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आर्टिकल 370 वापसी का प्रस्ताव पास हो गया है साथ ही बताया जा रहा है उक्त समय विधानसभा में नेशनल कांफ्रेंस (सत्ता पक्ष) और बीजेपी (विपक्ष) के विधायकों के बीच जमकर हंगामा हुआ साथ ही जानकारी है कि BJP विधायकों ने आर्टिकल 370 के प्रस्ताव की कॉपी विधानसभा में ही फाड़ दी।
सूत्रों कि माने तो केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में पहली सरकार बनाने वाली नेशनल कांफ्रेंस ने अनुच्छेद 370 की बहाली की मांग का प्रस्ताव आज विधानसभा में पारित कर दिया जिसके बाद भाजपा सदस्यों ने इसका काफी विरोध किया जबकि नेकां सरकार को समर्थन देने वाली कांग्रेस के सदस्य इस पर खामोश रहे। साथ ही बताया गया की इससे पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायकों ने जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा वापस देने की मांग वाला प्रस्ताव सदन में पेश करने पर जोर दिया, जिसका बीजेपी के विधायकों ने विरोध किया था जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच में जोरदार बहस हुई। जानकारी है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायकों के रुख से नाराज बीजेपी विधायकों ने प्रस्ताव की प्रतियां सदन में फाड़ कर हवा में फेंक दी इधर दूसरी तरफ एनसी, पीडीपी और कांग्रेस अवामी इत्तेहाद पार्टी पीपल्स कांफ्रेंस के विधायक बिल के समर्थन में हैं। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में 4 नवंबर 2024 को पीडीपी विधायक वहीद पारा ने धारा 370 को समाप्त करने के खिलाफ एक प्रस्ताव सदन में पेश किया था विधायक वहीद पारा ने यह प्रस्ताव नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता और सात बार के विधायक अब्दुल रहीम राथर को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर की विधानसभा का पहला अध्यक्ष चुने जाने के तुरंत बाद यह प्रस्ताव पेश किया था। पीडीपी विधायक ने अपने प्रस्ताव में जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा फिर से बहाल करने की मांग है इस बात को लेकर कल भी हंगामा हुआ था।