CG NEWS: नशे का कारोबार करने वाले सरगना की 2 करोड़ 5 लाख से अधिक संपत्ति जब्त, देखें पूरी रिपोर्ट



post

पब्लिक स्वर,बिलासपुर/ बिलासपुर जिले में नशे का कारोबार करने वाले सरगना सुच्चा सिंह की 2 करोड़ 5 लाख से अधिक की संपत्ति को मुंबई के सफेमा कोर्ट ने सीज करने का आदेश जारी किया है सूत्रों कि माने तो आरोपी ने नशे से की गई अवैध कमाई से अपने भाई के साथ ही नागपुर और दिल्ली के अपने पार्टनर के नाम पर संपत्ति बनाई थी जिसे भी कोर्ट ने जब्त करने कहा है। जानकारी है कि इस पूरी कार्रवाई में सफेमा कोर्ट ने पुलिस की कार्रवाई को सही पाया है जिसके बाद यह आदेश दिया है। इधर एसपी कि माने तो नशीली दवा कारोबारी सुच्चा सिंह उर्फ संजीव छाबड़ा के खिलाफ सिविल लाइन समेत जिले के विभिन्न थानों में 8 प्रकरण दर्ज थे, वही आरोपी पिछले 15 साल से पुलिस की गिरफ्त से फरार था जिसके बाद सुच्चा सिंह को सीएसपी व उनकी टीम ने जबलपुर से गिरफ्तार किया।


जाने कितनी संपत्ति जब्त


इसके बाद 8 जनवरी को संजीव सिंह छाबड़ा उर्फ सुच्चा की 2 करोड़ 5 लाख से अधिक की संपत्ति जब्त की गई वही पूरे दस्तावेजों के साथ स्मगलर्स एंड फॉरेन एक्सचेंज मैनिपुलेटर्स कोर्ट में प्रकरण पेश किया वही दूसरी तरफ मुंबई स्थित साफेमा कोर्ट में 4 फरवरी को प्रकरण की सुनवाई हुई। पुलिस की जांच और पूरी संपत्ति के दस्तावेजों को वैध ठहराते हुए एनडीपीएस एक्ट की धारा 68 एफ (2) के तहत आदेश जारी किया गया है साथ ही कोर्ट में सुच्चा के अलावा उसके दिल्ली और नागपुर के सहयोगियों की तरफ से भी वकील मौजूद थे।


इधर सूत्रों के अनुसार सीएसपी निमितेश सिंह कि माने तो आरोपी संजीव कुमार छाबड़ा ने अपने माता-पिता, भाई और भाई की पत्नी के खातों में भी रकम ट्रांसफर कराई, उसी रकम को अपने खातों पर वापस लेकर करोड़ों की प्रॉपर्टी बनाई। इसके साथ ही नागपुर के पार्टनर कृष्णा रावटे और दिल्ली के पार्टनर शशांक अग्रवाल के नाम पर भी संपत्ति अर्जी की है, इसमें बिलासपुर के साथ ही मध्यप्रदेश के जबलपुर, महाराष्ट्र के नागपुर, फरीदाबाद और हरियाणा में जमीन खरीद कर मकान, दुकान और कॉम्प्लेक्स बनाया गया है।


कोर्ट के आदेश पर ये संपत्ति जब्त


सुच्चा की नागपुर के मोदा में कुल 4 व्यावसायिक दुकान और एक 60 डिसमिल का प्लाट कीमत 1 करोड़ 7 लाख रुपए, जबलपुर मे कुल 4300 वर्गफीट मे निर्माणाधीन दो मंजिला मकान एवं निर्माणाधीन व्यावसायिक कॉम्पलेक्स कीमत 65 लाख रुपए, बैंक व शेयर मार्केट मे निवेश किए गए 33 लाख रुपए जब्त किया गया।


एसपी रजनेश सिंह ने बताया कि सिविल लाइन के एनडीपीएस एक्ट के मामले में गिरफ्तार काजल कुर्रे व पति अक्षय कुर्रे, श्रृष्टि कुर्रे व गोदावरी कुर्रे की 15 लाख की संपत्ति जब्त कर प्रकरण सफेमा को भेजा है। वही काजल और अक्षय के नाम पर सकरी में 1250 वर्गफीट प्लाट, सृष्टि के नाम पर स्विफ्ट कार-स्कूटी, अक्षय के नाम पर इयान कार समेत कुल 15 लाख रुपए की संपत्ति जब्त की गई है। अबतक पुलिस ने कुल 19 प्रकरणों में वाहन जब्त किए हैं।


Cgpolicepublicswar

You might also like!