देश post authorUser 1 25 December 2024

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर पीएम मोदी ने सदैव अटल स्मारक पर की पुष्पांजलि अर्पित , देखें पूरी रिपोर्ट



post

पब्लिक स्वर/ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू , उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  "सदैव अटल" स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की बतादे कि पूरी दुनिया आज 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्योहार मनाती है, इसके साथ ही नए साल के आने की दस्तक सुनाई देने लगती है। वही यह तारीख और भी कई कारणों से ऐतिहासिक है इतिहास में यह तारीख कई महान विभूतियों के जन्मदिन के तौर पर दर्ज है बतादे कि वर्ष 1924 में आज ही के दिन भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म हुआ था। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का नाम भारतीय राजनीति और इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित है भी 25 दिसंबर को उनकी जयंती पर उन्हें स्मरण करना एक ऐसे नेता को सम्मान देना है, जिसने अपने जीवन को भारत की सेवा में समर्पित कर दिया। अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ था, उनके पिता कृष्ण बिहारी वाजपेयी एक कवि और शिक्षक थे। वाजपेयी ने ग्वालियर के विक्टोरिया कॉलेज (अब लक्ष्मीबाई कॉलेज) से स्नातक किया और फिर कानपुर के डीएवी कॉलेज से राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी की उनकी ओजस्वी वाणी और काव्य लेखन की प्रतिभा ने उन्हें शुरू से ही एक अलग पहचान दी।



You might also like!