CG NEWS: वर्षों से खराब सड़क से अब पुराना मार्किट वासियों को मिलेगी राहत,कार्य हुआ शुरू

गौरपथ 2 का सपना होगा पूरा



post

पब्लिक स्वर,बचेली :- बस्तर संभाग के बचेली में पुराना मार्केट अंतर्गत वर्षों से धूल फांक रहे लोगों को अब जल्दी राहत मिले वाली है। बता दे कि उपरोक्त सड़क की खस्ताहाल हालत से आए दिन दुर्घटना का लोग शिकार होते है। यही नहीं उड़ने वाली धूल से रहवासियों को भारी दिक्कतों का सामना पड़ता था लोग सांस की बीमारी से भी पीड़ित हो रहे थे। आज लोक निर्माण विभाग के अधिकारी सहित मौके पर पालिका उपाध्यक्ष सतीश प्रेमचंदानी, मंडल अध्यक्ष अमलेंदु चक्रवर्ती, पार्षद धनसिंह नाग सहित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।


PUBLICSWARNEWS

You might also like!