पब्लिक स्वर,दंतेवाड़ा/ नक्सलियों की खोखली विचारधारा को छोड़कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ने के लिए इनामी नक्सली हरेंद्र उर्फ हुरा कुंजाम ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। बतादे कि उक्त नक्सली पर सरकार ने 5 लाख का इनाम घोषित किया था। जो की नक्सली PPCM रैंक का उत्तर सब जोनल ब्यूरो राजनैतिक टीम का कमांडर था जो 2015 से नक्सल संगठन में कार्यरत आत्मसमर्पित माओवादी गंगालूर एरिया कमेटी में पार्टी सदस्य के रूप में और उत्तर सब जोनल ब्यूरो पीपीसीएम/राजनैतिक टीम कमांडर के पद में कार्य कर चुका है। बताया जा रहा है कि आत्मसमर्पित माओवादी नक्सल संगठन में पार्टी सदस्यों को नक्सल संविधान, नक्सल साहित्य सहित समाजशास्त्र, दर्शन जैसे विषय पढ़ाने का कार्य करता था।
CG NEWS: नक्सली PPCM रैंक उत्तर सब जोनल ब्यूरो राजनैतिक टीम के कमांडर ने किया आत्मसमर्पण
