देश post authorDig yadav 30 March 2024

हत्या के आरोपी ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या



post

पब्लिक स्वर। पूर्वी चंपारण जिले के पहाड़पुर थाना क्षेत्र में पत्नी और तीन बच्चियों की हत्या के आरोपी ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि पुलिस ने रेल पटरी से शनिवार को उसका शव बरामद कर लिया है। वही सूत्रों कि माने तो बावरिया गांव निवासी ईदु अंसारी का शव सुगौली के पास रेल पटरी पर बरामद किया गया है। अरेराज के पुलिस उपाधीक्षक रंजन कुमार ने आत्महत्या की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक अंसारी पर गुरुवार को बाबरिया गांव में अपनी पत्नी अफरीना खातून और तीन बेटियों अबरुन खातून, शबरुन खातून और शहजादी खातून की चारा काटने वाले गडासा से गला काटकर हत्या करने का आरोप था। वही घटना को अंजाम देने के बाद अंसारी घर से फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी की जानकारी देने वालों को 15 हजार रुपये का इनाम देने की भी घोषणा की थी।


Cgpolice publicswarnews

You might also like!


RAIPUR WEATHER