धमतरी post authorUser 1 26 January 2025

CG NEWS: धमतरी एकलव्य खेल मैदान में MP बृजमोहन अग्रवाल ने किया झंडा वंदन



post


पब्लिक स्वर,धमतरी/ धमतरी एकलव्य खेल मैदान में MP बृजमोहन अग्रवाल ने तिरंगा फहराया वही इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत के अमृत काल में 76वें गणतंत्र दिवस के रूप में एक सुनहरी कड़ी जुड़ी है, यह पावन अवसर हमारे देश के महान संविधान की सफलता का पर्व है। इस गौरवमयी अवसर पर, शहीदों के परिजनों, वरिष्ठजनों और समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाने का अवसर प्राप्त हुआ। साथ ही आज धमतरी के एकलव्य खेल मैदान में आयोजित 76वें गणतंत्र दिवस समारोह में झंडा वंदन कर राष्ट्र के प्रति सम्मान प्रकट किया और शानदार मार्च पास्ट की सलामी ली। गणतंत्र दिवस हमें देश की एकता, अखंडता और संविधान के प्रति समर्पण का संकल्प लेने का दिन है। आइए, हम सब मिलकर राष्ट्र की प्रगति और समृद्धि के लिए अपना योगदान दें। जय हिंद! वंदे मातरम!


Cgpolicepublicswar

You might also like!


RAIPUR WEATHER