पब्लिक स्वर,कोलर,रायपुर: बीते दिनों ग्राम कोलर में मातर एवं भाई दूज के अवसर पर ग्राम गौरव प्रतिभा परिवार सम्मान सह दीपावली मिलन समारोह एवं विराट हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन भव्य रूप से किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब मुख्य अतिथि रहे, जबकि अध्यक्षता अंचल के लोकप्रिय विधायक इंद्रकुमार साहू ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासीन अतिथियों द्वारा मां सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी के तैलचित्र में दीप प्रज्वलित कर किया गया।
दो सत्रों में संपन्न हुआ समारोह
पहले सत्र में गांव के दसवीं और बारहवीं में उत्कृष्ट अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं, प्राध्यापक और लगभग 20 शिक्षकों को कैबिनेट मंत्री खुशवंत साहेब ने शाल, स्मृतिचिन्ह एवं श्रीफल देकर ग्राम गौरव प्रतिभा परिवार सम्मान से सम्मानित किया। स्वागत उद्बोधन समिति के संरक्षक हरिराम यादव ने प्रस्तुत किया। अपने उद्बोधन में मंत्री साहेब ने कहा कि प्रदेश संचार क्रांति की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। एआई हब और रोबोटिक्स की पढ़ाई प्रदेश में हो रही है, जिससे युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का बेहतर मंच मिला है। उन्होंने सरस्वती शिशु मंदिर सारखी के अतिरिक्त भवन निर्माण के लिए 7 लाख रुपये की घोषणा भी की।
अंचल विधायक इंद्रकुमार साहू ने भाई-बहन के प्रेम को दर्शाते हुए कार्यक्रम की सराहना की और समिति को 10 हजार रुपये का स्वेच्छा अनुदान प्रदान किया। ग्राम गौरव प्रतिभा परिवार सम्मान से सम्मानित हुए सदस्य: लोकमणी यादव, मनोज कुमार साहू, सत्येन्द्र साहू, प्रदीप साहू, शिवकांत साहू, रघुराम साहू, मोनिका साहू, मुक्तानंद ध्रुव, शेषनारायण साहू, गयाराम ध्रुव, शिवकुमार टंडन, लता साहू, सरोज यादव, हरिराम यादव, ओमप्रकाश टंडन, होरीलाल ध्रुव, द्वारिका प्रसाद साहू, खेमलता साहू, भूपेंद्र साहू, चुनूराम साहू आदि रहे।
दूसरे सत्र में विराट हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश के नामचीन कवि कृष्णा भारती, मनोज शुक्ला, भरत द्वेदी, डॉ. मयंक शर्मा और अंजुलता साहू ने अपनी हास्य रचनाओं से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। कवि सम्मेलन का संचालन कवि मनोज शुक्ला ने किया।
कार्यक्रम में अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष संदीप यदु, सभापति अन्नू तारक, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष खेलूराम साहू, सरपंच संघ अध्यक्ष मुकेश ढीढी, ग्राम पंचायत कोलर सरपंच शकुंतला माहेश्वर बांधे सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कवि डिकेश्वर साहू ने किया और आभार प्रकट गजेंद्र कुमार साहू ने किया।
इस आयोजन ने मातर-भाई दूज के पर्व को और भी यादगार बनाते हुए शिक्षा, कला और हास्य के माध्यम से ग्रामवासियों को जोड़ने का कार्य किया।

User 1















