पब्लिक स्वर,अभनपुर/ अभनपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत संकरी से एक बेहद दर्दनाक मामला सामने आया है। यहाँ लगभग 15 से अधिक गौवंश मृत अवस्था में खुले मैदान में पड़े मिले, जिनके शवों को आवारा कुत्ते नोचते हुए देखे गए। यह दृश्य इतना हृदय विदारक था कि देखने वालों की आंखें नम हो गईं।
सूत्रों के अनुसार, गौठान में उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण यह स्थिति बनी। गौवंशों के लिए चारा और पानी की कमी लंबे समय से बनी हुई थी। एक ग्रामीण ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि “गौठान में रखे मवेशियों को कई दिनों तक चारा नहीं मिला था। लगातार हुई बारिश में वे खुले में ही भीगते रहे, जिससे ठंड और भूख के कारण एक-एक कर उनकी मौत हो गई।”
जब मीडिया टीम मौके पर पहुँची, तो गौठान में न तो पानी की पर्याप्त व्यवस्था थी और न ही बारिश से बचने के लिए शेड या छाया का कोई इंतजाम। चारों ओर सड़ रहे शव और बदबू ने वातावरण को असहनीय बना दिया था।
ग्राम पंचायत संकरी की सरपंच से जब इस घटना पर बात की गई, तो उन्होंने कहा —
“ये सभी घुमंतू गौवंश थे। हमने उन्हें गौठान में रखने की व्यवस्था की थी और अपनी ओर से चारा-पानी देने की पूरी कोशिश की। लेकिन उनके मर जाने पर अब हम कर भी क्या सकते हैं? गौठान संचालन के लिए कोई सरकारी फंड या राशि उपलब्ध नहीं है।”
हालांकि, यह बयान कई सवाल खड़े करता है —
यदि व्यवस्था की गई थी, तो इतनी बड़ी संख्या में मौतें कैसे हुईं?
क्या जिम्मेदारों की लापरवाही ने इन बेजुबानों की जान ली?
और अब इन मौतों की जवाबदेही कौन लेगा?
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन और पंचायत की निष्क्रियता ने इस त्रासदी को जन्म दिया है। ग्रामीणों ने मृत गौवंशों के सही तरीके से अंतिम संस्कार और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की है।

User 1















