पब्लिक स्वर,अभनपुर/ अभनपुर विधानसभा के ग्राम पौंता में राम भक्त गुहा निषाद जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह में अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू शामिल हुए एवं समस्त ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए आश्वस्त किया की हम सर्व समाज ग्राम हित के विकास कार्यों हेतु तत्पर हैं..
समारोह में ग्राम सरपंच गौरव शर्मा एवं समस्त समाज जन, ग्राम जन उपस्थित रहे..