अन्य post authorUser 1 10 February 2025

ममता कुलकर्णी ने महामंडलेश्वर पद से दिया इस्तीफा,जाने क्या है इसके पीछे की बड़ी वजह



post

पब्लिक स्वर/ बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा देने की बात कह रही हैं, वो कह रही हैं ‘मैं महामंडलेश्वर यमाई ममता नंद गिरी, मैं इस पोस्ट से इस्तीफा दे रही हूं। आज किन्नर अखाड़े या दोनों अखाड़ों में बीच में जो मुझे लेकर महामंडलेश्वर की उपाधि घोषित करने के बीच में जो प्रॉब्लम्स हो रही हैं, मैं एक साध्वी थी 25 साल से और मैं साध्वी ही रहूंगी’।


बतादे कि गत दिनों ममता कुलकर्णी को किन्नर अखाड़े से निष्कासित कर दिया गया था साथ ही महामंडलेश्वर लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी को भी अखाड़े से बाहर कर दिया गया था, ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाए जाने को लेकर साधु संतों में भारी नाराजगी देखने को मिल रही थी तो दूसरी तरफ वैष्णव किन्नर अखाड़े ने बगावत तक का ऐलान कर दिया था। उन्होंने इस पूरी प्रक्रिया को फर्जी और अवैध करार दिया था इतना ही नहीं किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने भी इस पर सवाल उठाया था जिसके बाद किन्नर अखाड़े ने कार्रवाई करते हुए ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर पद से हटा दिया था, साथ ही लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को भी आचार्य महामंडलेश्वर पद से हटाकर उन्हें भी अखाड़े से बाहर कर दिया गया है वही किन्नर अखाड़े की ओर से 50 लाख की मोटी रकम लेकर ममता को महामंडलेश्वर बनाने की बात भी सामने आई थी।


ज्ञात हो कि बीते 24 जनवरी को बॉलीवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी ने महाकुंभ में सन्यास लिया था जहां उन्होंने आचार्य महामंडलेश्वर डॉ लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी से आशीर्वाद लिया था, वही लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने ही उनका पट्टाभिषेक किया था। ममता कुलकर्णी 25 वर्षों बाद भारत लौटी हैं लौटते ही वे महाकुंभ में शामिल हुई थीं उन्होंने 12 वर्षों की तपस्या के बाद कुंभ मेला 2012 में भी भाग लिया था 12 वर्षों बाद फिर से महाकुंभ में शामिल हुई। जिसके बाद वे किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनी उन्होंने अपना पिंडदान किया जिसके बाद उनका पट्टाभिषेक किया गया था।


PUBLICSWARNEWS

You might also like!