पब्लिक स्वर,अंबिकापुर/ प्रदेश के अंबिकापुर शहर में उत्तर प्रदेश की शराब को खपाने वाले युवक को आबकारी विभाग ने गिरफ्तार किया है साथ ही जानकारी है कि आरोपी के पास से अलग-अलग ब्रांडो के विदेशी मदिरा बड़ी मात्रा में जब्त किया गया है। सूत्रों कि माने तो आबकारी विभाग को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि सुधीर पांडेय नाम का युवक लंबे समय से उत्तर प्रदेश से अलग-अलग ब्रांड की अंग्रेजी शराब लाकर अंबिकापुर में खपा रहा है वही उक्त सूचना मिलने के बाद जिला आबकारी अधिकारी लक्ष्मीकांत गायकवाड़ के निर्देश पर आबकारी टीम ने कार्रवाई करते हुए युवक सुधीर पांडेय को गिरफ्तार किया साथ ही उसके पास से अलग-अलग ब्रांड के 16.24 बल्क लीटर शराब बरामद किए गए।
CG NEWS: शहर में बिक रही थी उत्तर प्रदेश की शराब,आबकारी विभाग की टीम ने युवक को किया गिरफ्तार, देखें पूरी रिपोर्ट

