पब्लिक स्वर,कबीरधाम/ कबीरधाम जिले के लोहारा वन परिक्षेत्र के अंतर्गत के रणवीरपुर में आज सुबह एक तेंदुआ घुस आया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है वही बताया जा रहा है कि उक्त घटना की जानकारी ग्रामीणों ने तत्काल वन विभाग को दी जिसके बाद वन अमला अलर्ट मोड पर है। साथ ही बताया गया कि वन अमला लगातार तेंदुए पर नजर बनाए हुए है और विभागीय अधिकारी ग्रामीणों से तेंदुए से दूर और सतर्क रहने के साथ-साथ समूह में रहने की अपील कर रहे हैं, बच्चों और बुजुर्गों को अकेले ना निकलने की सलाह दी जा रही है।
CG NEWS: रिहायशी इलाके में नजर आया तेंदुआ,वन अमला अलर्ट
