राज्य post authorDig yadav 30 August 2024

CGNEWS:तेंदुआ ने हमला कर मासूम की ले ली जान,मामला नगरी वनांचल इलाके का



post


रिपोर्ट - राजेश रात्रे


पब्लिक स्वर धमतरी -धमतरी जिले के नगरी वनांचल इलाके से एक बड़ी खबर सामने आ रही है,मिली जानकारी के अनुसार यहां तेंदुआ ने तीन साल के बच्ची पर हमला कर दिया है।वहीं तेंदुआ ने तीन वर्षीय बालिका पर हमला कर उन्हे अपना शिकार बना लिया है।इस घटना के बाद से बच्ची के परिजनों का रो-रोकर बुरा हॉल है।

      विभागीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरा मामला सांकरा वन परिक्षेत्र के धौराभाठा, खुदुरपानी भैंसामुड़ा पंचायत की बताई जा रही है,जहां तेंदुआ ने 3 वर्ष की बच्ची नेहा पिता संतोष कुमार के ऊपर देर शाम 6 बजे के आसपास हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई।

         वहीं मामले की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है, बता दे कि सिहावा,नगरी वनांचल क्षेत्र में बीते दिनों तेंदुआ ने कोरमूड़ गांव के एक मासूम बच्चे को उठा ले गया था,उससे पहले भी इसी इलाके में तेंदुए की हमले से लोगों की मौत हो चुकी है,वन विभाग के आधिकारी ने मामले की पुष्टि की है।


Other

You might also like!