पब्लिक स्वर/ लोकसभा चुनाव में दौसा सीट पर भाजपा की हार के बाद अनुमान लगाया जा रहा था कि किरोड़ी लाल मीणा अपना पद छोड़ सकते हैं। वही गुरुवार को उन्होंने आधिकारिक रूप से बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल को इस्तीफा भेज दिया है।
जानकारी है कि राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि वे जुबान के पक्के हैं और जो कहते हैं, वह करते हैं। ज्ञात हो कि दौसा लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार के दौरान किरोड़ी लाल मीणा ने कहा था कि यदि भाजपा को जीत नहीं मिली, तो वे पद छोड़ देंगे। उन्होंने अपने भाषणों में कहा था कि प्राण जाय, पर वचन न जाए। इसी लोकसभा चुनाव परिणाम में जब दौसा सीट पर भाजपा की हार हो गई, तो कांग्रेस नेताओं ने उन्हें तंज कसना शुरू कर दिया। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष ने भी कई बार मीणा को उनकी बात याद दिलाई। अब बताया जा रहा है कि मीणा ने 10 दिन पहले ही इस्तीफा दे दिया था, पर विधानसभा का बजट सत्र होने के कारण इसका खुलासा नहीं किया गया। अब गुरुवार को एक धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए मीणा ने ही खुलासा कर दिया।