देश post authorPublic Swar Desk 23 March 2024

बस्तर से कवासी लखमा होंगे लोकसभा चुनाव के कांग्रेस उम्मीदवार, कांग्रेस ने जारी की 45 उम्मीदवारों की लिस्ट



post

पब्लिक स्वर,रायपुर।कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है जिसमें 45 उम्मीदवारों की घोषणा की है। वहीं छत्तीसगढ़ में इस लिस्ट में सिर्फ 1 सीट बस्तर का ऐलान किया है।बस्तर से कवासी लखमा अब कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे।इस सीट से दीपक बैज अभी मौजूदा लोकसभा सांसद है।आपको बता दें कि कवासी लखमा अपने बेटे हरीश लखमा का नाम इस सीट के लिए भेजा था।वहीं अब छत्तीसगढ़ में अभी भी कांग्रेस ने 4 सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित नहीं किए है।



PUBLICSWARNEWS

You might also like!