राज्य post authorDig yadav 10 October 2024

CG NEWS:रास गरबा डांडिया महोत्सव में प्रेस क्लब भखारा के पत्रकारों का किया गया सम्मान



post

रिपोर्ट - नितेश मनिकपुरी


पब्लिक स्वर भखारा- नवरात्र के पावन अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रामलीला मैदान भखारा में रास गरबा परिवार के संरक्षक एवं पूर्व मंत्री व कुरुद विधायक अजय चंद्राकर के संरक्षण मे रास गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया है| जिसमें नगर सहित अंचल के प्रतिभागी सम्मिलित होकर इस महोत्सव में अपनी प्रतिभा निखार रहे है आयोजक समिति द्वारा प्रत्येक दिवस अलग-अलग अतिथियों का सम्मान किया जा रहा है!उसी क्रम में बुधवार को रास गरबा डांडिया महोत्सव द्वारा भखारा प्रेस क्लब को भी सम्मानित किया गया जिसमें आयोजक समिति की माताओं एवं बहनों द्वारा भखारा प्रेस क्लब के संरक्षक मोहम्मद रशीद,अध्यक्ष थानेश्वर साहू,उपाध्यक्ष राजेश रात्रे,सचिव युगल किशोर साहू,कोषाध्यक्ष खिलेश्वर साहू,सहसचिव सूरज सिन्हा,सदस्य प्रीतम टण्डन, नितेश मानिकपुरी,दिग्विजयसिंह को गुलदस्ता,शाल एवं श्री फल भेंटकर सम्मानित किया गया,इस अवसर पर रास गरबा डांडिया महोत्सव के संयोजक अभिषेक राव शिंदे,उषा साहू,भारती सेंद्रे लोकेश्वरी सोन,उपमा तिवारी, भारती साहू,सविता देवांगन, कामिनी साहू,सुशीला निर्मलकर, ममता चंद्राकर,माधुरी डड़सेना,अंजू चौहान,दीपिका कोयल साहू,फूलबासन निर्मलकर,अंजली जैन,पूजा साहू,प्रकृति सोन,लक्ष्मी निर्मलकर,हिना गोस्वामी,दीवान मैडम,सुनीति किरण,गोमती साहू, सुधीर साहू,प्रतीक तिवारी,धनेन्द्र साहू उपस्थित रहे।


Other

You might also like!


RAIPUR WEATHER