पब्लिक स्वर,रायपुर।छत्तीसगढ़ में Jio नेटवर्क के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। राज्यभर में Jio यूज़र्स नेटवर्क और कछुए की चाल से भी धीमी इंटरनेट स्पीड की समस्या से बेहाल हैं। कभी कॉल ड्रॉप, कभी नेटवर्क गायब, तो कभी इंटरनेट की स्पीड मात्र 4-5 MB प्रति सेकंड, ऐसे में उपभोक्ताओं में भारी नाराज़गी देखी जा रही है।
पहले दिया भरोसा,अब यूजर्स ठगा महसूस कर रहे
लोगों का कहना है कि जब Jio ने शुरुआत की थी, तब बेहतर नेटवर्क और हाई-स्पीड डेटा का दावा किया गया था। उस भरोसे में लोगों ने BSNL, Airtel, Idea जैसे पुराने नेटवर्क छोड़कर Jio को चुना, मगर अब वही ग्राहक खुद को “ठगा हुआ” महसूस कर रहे हैं।
JIO AIR FIBRE भी बेकार
यहां तक कि कई बड़ी निजी कंपनियों और संस्थानों ने भी Jio Air Fibre लगवाकर हाई-स्पीड इंटरनेट पैक लिए, लेकिन वास्तविक स्पीड 5 MB प्रति सेकंड से आगे नहीं बढ़ पा रही।कभी स्लो डाउनलोडिंग स्पीड तो कभी स्लो अपलोडिंग स्पीड से निजी कम्पनियां भी त्रस्त हो चुकी है।
यहां तक कि कई बड़ी निजी कंपनियों और संस्थानों ने भी Jio Air Fibre लगवाकर हाई-स्पीड इंटरनेट पैक लिए, लेकिन वास्तविक स्पीड 5 MB प्रति सेकंड से आगे नहीं बढ़ पा रही।
Jio की सेवाओं पर अब बड़ा सवाल:क्या ‘Digital India’ का सपना धीमी स्पीड में अटक गया है?

Public Swar Desk












