अन्य post authorDig yadav 11 November 2023

गाजा से बंधकों को छुड़ाने के लिए इस्राइल ने हमास से बातचीत शुरू की



post

यरुशलम। इस्राइल और हमास के बीच संघर्ष शुरू हुए एक महीने से ज्यादा समय हो चुका है। सात अक्टूबर को हमास की तरफ से किए गए हमलों में इस्राइल के 1200 नागरिकों की मौत हुई थी। उधर संगठन ने कई इस्राइलियों को बंधक भी बना लिया था। इसके पलटवार में गाजा पट्टी में अबतक 10 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, इस्राइल अब तक अपने लोगों को हमास की कैद से छुड़ाने में सफल नहीं हुआ है। इन हालात के चलते अब उसे हमास के साथ बातचीत की मेज पर आना पड़ा है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस्राइल की तरफ से हमास को कुछ प्रस्ताव दिए गए हैं, जिनके जरिए बंधकों की रिहाई कराने की कोशिश की जा रही है।

गौरतलब है कि गाजा में इस्राइल के करीब 240 लोग हमास के पास बंधक हैं। इनमें से आधे लोग आम नागरिक हैं। बताया गया है कि इस्राइल की तरफ से हमास को बंधकों की रिहाई के लिए जो प्रस्ताव दिए गए हैं, उनमें पहला प्रस्ताव इन आम लोगों की रिहाई से ही जुड़ा है। इसके तहत हमास को पहले 10 से 20 आम नागरिकों को छोड़ना होगा। इनमें इस्राइली महिलाओं-बच्चों के अलावा कुछ विदेशी भी शामिल होंगे। बदले में इस्राइल कुछ देर के लिए गाजा में हमलों को रोक देगा।


You might also like!