पब्लिक स्वर।बांग्लादेश में इस्कॉन प्रमुख चिन्मय कृष्णदास की परेशानी दिन ब दिन बढ़ती नजर आ रही है।आपको बता दें कि 25 नवंबर को बांग्लादेश में चटगांव के पुंडरीक इस्कान धाम के अध्यक्ष चिन्मय कृष्ण दास को बांग्लादेश की सुरक्षा एंजेसियों ने गिरफ्तार किया और देशद्रोह के आरोप में जेल भेज दिया गया है।
वहीं अब बांग्लादेश के वित्तीय अधिकारियों ने आदेश जारी कर इस्कान प्रमुख चिन्मय कृष्ण दास सहित इस्कान से जुड़े 17 लोगों के बैंक खातें फ्रीज कर दिए गए है, इन सभी के खातों पर एक महीने के लिए लेन-देन पर रोक लगा दिया गया है।जानकारी के मुताबिक बांग्लादेश के वित्तीय खुफिया इकाई (BFIU) ने बांग्लादेश के विभिन्न बैंको और वित्तीय संस्थाओं को आदेश जारी कर चिन्मय कृष्ण सहित 17 लोगों के खातों पर एक महीनें तक के लिए रोक लगा दिया है साथ ही सभी वित्तीय संस्थाओं व बैंको से तीन दिन के भीतर बैक खातें से की गई लेने-देने समेत अन्य जानकारी मांगी गई है।
बता दें कि उनकी गिरफ्तारी ऐसे समय में की गई जब चिन्मय कृष्ण दास बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार और प्रर्दशनकारियों द्वारा मंदिरो का बनाए जा रहे निशाने को लेकर हिंदुओं को एकजुट होने की बात का ऐलान किया था।उनकी गिरफ्तारी के बाद समर्थक सड़क पर उतर आए और प्रदर्शन कर रहे है।बांग्लादेश में इस्कान के करीब 70 अधिक जगहों पर मंदिर है. इनसे जुड़े करीब 50 हजार से ज्यादा लोग जुड़े हुए है, जो अब चिन्मय कृष्ण की गिरफ्तारी के विरोध में वहां के हर जिलों पर शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन कर रहे है।