पब्लिक स्वर/ भारतवासी आज 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं, इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह दिल्ली के लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। वही उससे पहले पीएम मोदी राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे जिसके बाद आज सुबह 7:30 बजे देश को संबोधित करेंगे, जिसकी थीम "विकसित भारत @2047" रखी गई है। इसका उद्देश्य 2047 में स्वतंत्रता की शताब्दी तक भारत को एक विकसित राष्ट्र में बदलने की दिशा में सरकार की कोशिशों को आगे बढ़ाना है। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी जब झंडा फहराने के लिए प्राचीर की तरफ बढ़ेंगे तब स्वदेशी 105 एमएम लाइट फील्ड गन से 21 तोपों की सलामी दी जाएगी। वही इस समारोह में करीब 6000 स्पेशल गेस्ट्स को आमंत्रित किया गया है। उक्त कार्यक्रम में खासतौर पर अटल इनोवेशन मिशन जैसी पहलों से जुड़े लोग, मेरा युवा भारत के वॉलंटियर्स, आदिवासी समुदाय के लोग और किसान संगठनों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। सूत्रों कि माने तो प्रधानमंत्री के झंडा फहराने पर स्वदेशी अडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टरों से फूलों की पंखुड़ियां बरसाई जाएंगी। यह हवाई प्रदर्शन भारतीय वायु सेना के विंग कमांडरों द्वारा किया जाएगा। पीएम मोदी के झंडा फहराने के साथ ही राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेट राष्ट्रगान गाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। उन्होंने लिखा, ‘सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की ढेरों शुभकामनाएं। जय हिंद!’