धमतरी post authorUser 1 04 February 2025

CG NEWS: ज्‍वेलर्स की दुकान पर इनकम टैक्स की टीम ने मारा छापा, देखें पूरी रिपोर्ट



post



पब्लिक स्वर,धमतरी/ धमतरी जिले में इनकम टैक्स की टीम ने छापा मारा है जानकारी है कि टीम ने इतवारी बाजार स्थित सेठिया ज्‍वेलर्स की दुकान पर दस्तावेजों की जांच कर रहे है साथ ही बताया गया कि टैक्स चोरी की शिकायतों के बाद छानबीन की जा रही है। इस कार्रवाई में धमतरी और रायपुर की टीम शामिल है बतादे कि छापे के दौरान ज्वेलर्स के साथ-साथ संबंधित व्यक्तियों के घरों पर भी टीम छानबीन कर रही है, इधर सूत्रों कि माने तो मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे रायपुर पासिंग की चार गाड़ियां सेठिया ज्वेलर्स में पहुंची जिसमें 12 से 13 अधिकारी सवार थे इसमें महिला अधिकारी भी शामिल हैं। इसके साथ ही धमतरी इनकम टैक्स ऑफिस से भी अधिकारी साथ हैं कुछ अधिकारी नीचे ज्वेलरी शॉप में और कुछ ऊपर निवास में छानबीन कर रहे वही बताया गया कि एक गाड़ी मैत्री विहार कॉलोनी स्थित उनके निवास पर पहुंची, जहां से संचालक को वाहन में बिठाकर दुकान लाया गया। खबर लिखे जाने तक कार्रवाई जारी है साथ ही सूत्रों की माने तो अभी उनके परिवार में रायपुर में एक शादी थी, जहां पर बड़ा तामझाम किया गया था उसके बाद यह कार्रवाई की गई है।


Cgpolicepublicswar

You might also like!


RAIPUR WEATHER