पब्लिक स्वर,अभनपुर/ अभनपुर विकासखंड अंतर्गत प्रांतीय आव्हान पर दिनांक 17/03/2025 से पंचायत सचिव संघ जनपद पंचायत अभनपुर द्वारा अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए है जिसके कारण ग्राम पंचायतों का काम काज पूरी तरह से ठप्प पड़ गया है। बतादे कि आज 6वें दिन प्रदेश सचिव संगठन के आदेशानुसार शासन द्वारा 24 घण्टे के भीतर हड़ताल समाप्त करते हुए अपने कर्तव्यों पर लौटने हेतु आदेश जारी किया गया था जिसकी प्रतियां जला कर विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसमें 93 सचिव धरने पर बैठे रहे वही विगत 30 वर्षो से सचिवों के द्वारा शासकीय करन करने मांग किया जा रहा है, पिछले विधानसभा चुनाव के पूर्व भा ज पा के जन घोषणा पत्र मोदी की गारंटी में पंचायत सचिवों का शासकीय मांग को शामिल किया था जो अभी तक पूरा नही हुआ है तथा दिनांक 7 जुलाई 2024 को पंचायत सचिवों की सम्मेलन इनडोर स्टेडियम रायपुर में मुख्यमंत्री द्वारा पंचयात सचिवों की शासकीय करन करने समिति गठन कर समिति की रिपोर्ट आने पर मांग पूरा करने की घोषणा किया गया था जो अभी तक मांग पूरा नही हुआ है जिसके चलते बहुत से सचिव रिटायर हो गए है एवं बहुत सारे सचिव रिटायरमेंट के कगार पर है।
CG NEWS: अभनपुर जनपद पंचायत में सचिवों ने प्रतियां जला कर किया विरोध प्रदर्शन,जाने क्या है इसके पीछे की वजह
