रिपोर्ट - राजेश रात्रे
पब्लिक स्वर धमतरी -विधायक अजय चंद्राकर के द्वारा कुरूद न.प.के खिलाफ मौन प्रदर्शन व प्रेसवार्ता करने को लेकर भरत नाहर कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी धमतरी के द्वारा राजीव भवन भखारा में प्रेसवार्ता किया गया जिसमे विधायक के प्रदर्शन को विधवा विलाप बताते हुए जमकर निशाना साधा उन्होंने ने कहा कि आपकी सरकार होते हुए भी आपको प्रदर्शन करने की स्थिति निर्मित हो गया है।इससे स्पष्ट है कि भाजपा की सरकार मे आपकी स्थिति क्या है।भखारा भी कुरूद विधानसभा के अंतर्गत आता है।नगर पंचायत भखारा में भ्रष्टाचार चरम पर है।यहां के मुद्दों पर भी प्रदर्शन करिए भखारा मे भाजपा की सरकार है।नगर के निर्वाचित जनप्रतिनिधि अपने पुत्रों और रिश्तेदारों के नाम पर कॉम्प्लेक्स खरीदकर दोगुने दामों पर लोगों बेचते है।नगर के विकास के लिए प्राप्त शासकीय मद की राशि को प्राइवेट कॉलेज के आहता निर्माण में खर्च करने का आरोप लगाया है।जबकि अंबेडकर भवन,गांधी भवन सहित अन्य बहुत सारे भवन व आंगनबाड़ी केंद्रों में बाउंड्री वॉल नहीं है।पिछले चुनाव में पट्टा दिलाने का वादा कर जीत हासिल करने वाली भाजपा सरकार नगर पंचायत के लोगों को अभी तक पट्टा नही दे पाया है। अब यही लोग जनता का मकान तोड़ने में लगे हैं इस तोड़फोड़ में रोक लगनी चाहिए जबकि वर्तमान नगर पंचायत के कुछ जनप्रतिनिधि स्वयं घस भूमि पर कब्जा जमाए बैठे है।भखारा मे आपके पार्टी की अध्यक्ष है इसलिए आप यहां की मुद्दों पर बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे है।
उन्होंने कहा कि विधायक चंद्राकर विकास पुरुष का तमगा लिए फिरते है।पिछले ग्यारह वर्षों से आप कुरूद विधानसभा के विधायक है बावजूद भखारा का बाईपास सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है।वर्ष 2012-13 के बजट में स्वीकृत भखारा बाईपास का काम अभी तक पूर्ण नहीं हुआ है जिसके कारण सड़क दुर्घटना में रोज लोगों को जानें जा रही है।क्या यही विकास है..?कांग्रेस पार्टी ने विधायक चंद्राकर पर बाईपास बनाने में रुचि नहीं लेने का आरोप लगाया है।
अतिक्रमण हटवाना द्वेषपूर्ण कार्यवाही!
नगर पंचायत भखारा मे अतिक्रमण पर की गई कार्यवाही के संबंध में पत्रकारों के द्वारा पूछने पर कांग्रेसी नेता भरत नाहर ने कहा कि नगर पंचायत के द्वारा अतिक्रमण पर किए गए कार्यवाही द्वेषपूर्ण है। उन्होंने कहा कि ऐसी कार्यवाही जीवन में पहली बार देखा है।अधिकारियों और भाजपाइयों कि संवेदना मर गया है।तभी रात 11 बजे तक कार्यवाही की गई।रात्रि के समय जब लोग अपने घरों में विश्राम करते है ऐसे समय में नगर पंचायत के जनप्रतिनिधि और अधिकारी एक गरीब का आशियाना तोड़ने में लगा रहा।यह निश्चित रूप से निंदनीय है।भखारा की जनता कभी माफ़ नहीं करेगी।और इसके विपरित नगर पंचायत के प्रतिनिधियों के द्वारा किया गया कब्जा पर प्रशाशन मौन धारण किया हुआ है।जनप्रतिनिधि ही पहले कब्जा करते है जिसपर कार्यवाही नहीं होती।जिससे प्रेरित होकर लोग अपनी गाढ़ी कमाई घर बनाने में लगा देते है।जिस पर कार्यवाही हो रही है।इस विषय में कांग्रेसियों ने मंगलवार को सीएमओ को आवेदन देकर अवगत कराने की बात कही है।
नगर के खनिज संसाधनों को बेचने का लगाया आरोप!
नगर पंचायत भखारा के प्रतिनिधियों के द्वारा पिछले गर्मी के दिनों में अवैध आय अर्जित करने के उद्देश्य से मुरूम निकासी करने एक साथ तीन तालाब को सुखा दिया गया था जिसके कारण नगर में पानी के लिए हाहाकार मचा।अभी भी वर्तमान वर्षा ऋतु में भी एक तालाब में मुरूम निकासी करवाया जा रहा है।क्या इसके बारे में विधायक महोदय कुछ बोलेंगे...?
जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष भरत नाहर ने नगर पंचायत भखारा के विभिन्न मुद्दों पर विधायक चंद्राकर को प्रदर्शन करने की सलाह दी है।साथ ही उनके द्वारा गैर राजनीतिक प्रदर्शन मे साथ देने की बात कही है।
इस दौरान उक्त प्रेसवार्ता में भरत नहर उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी व पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत भखारा,किशन निर्मलकर अध्यक्ष शहर कांग्रेस अध्यक्ष भखारा,विनोद साहू सचिव जिला कांग्रेस धमतरी व पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत भखारा,संतोषी निषाद महामंत्री जिला कांग्रेस धमतरी व पार्षद भखारा,अविनाश सिंह गौर महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस भखारा,प्रेमा बाई साहू,सुनील साहू,अजय जैन,दिनेश यादव,प्रवीण सिंह गौर,योगेंद्र निषाद,बलिराम कोसरिया,आदित्य जूदेव मौजूद रहे।